एक्सप्लोरर
Earth Minimoon: मिल गया 'मिनीमून', एस्ट्रोनॉमर ने खोज निकाला, जानें कैसे हुआ ये
2024 PT5 की खोज ने यह संभावना मजबूत की है कि अंतरिक्ष में चंद्रमा के कई टुकड़े आज भी मौजूद हैं. वे पृथ्वी के करीब आ सकते हैं.
1/8

दक्षिण अफ्रीका के एस्ट्रोनॉमर ने अगस्त 2024 में एक छोटा-सा चट्टानी टुकड़ा खोजा, जो पृथ्वी के पास बहुत धीमी गति से घूम रहा था. इसे नाम दिया गया 2024 PT5. इसकी स्पीड मात्र 7.24 किमी/घंटा (लगभग 2 मीटर प्रति सेकंड) थी, जो खगोलीय दृष्टि से असाधारण है.
2/8

वैज्ञानिकों का मानना है कि 2024 PT5 कोई सामान्य उल्कापिंड नहीं है. बल्कि इसकी संरचना चंद्रमा से लाए गए पत्थरों से मेल खाती है, विशेष रूप से अपोलो और लूना मिशनों में एकत्र किए गए नमूनों से. इससे यह अनुमान लगाया गया कि 2024 PT5 पृथ्वी के पास ‘मिनीमून’ बनकर घूम रहा है.
Published at : 06 May 2025 01:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























