एक्सप्लोरर
Pakistani Beauty : पाकिस्तान की वो खूबसूरत हसीना, जो इमरान को बताती है Last Hope', PTI को देती है खुला समर्थन
पाकिस्तान में पूर्व PM इमरान खान, जो PTI के मुखिया हैं, उनके समर्थक अब लगातार कम होते जा रहे हैं. हजारों समर्थकों ने पाक सेना और पुलिस के डर से PTI छोड़ दी है, लेकिन कुछ अभी भी उनके साथ बने हुए हैं.
इमरान खान की समर्थक डॉक्टर मायरा
1/8

तस्वीरों में दिख रही ये खूबसूरत युवती मायरा खान हैं, जो पाकिस्तान में इमरान खान को 'आखिरी उम्मीद' (Last Hope) बताती हैं. सोशल मीडिया पर वह इमरान की पार्टी PTI को खुला समर्थन भी देती हैं.
2/8

मायरा (Maira @Maira_pak) को ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा पाकिस्तानी लोग फॉलो करते हैं, जिनमें ज्यादातर इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के समर्थक हैं. उनके @Maira__Pti समेत कई ट्विटर हैंडिल हैं, जहां इमरान समर्थकों को PTI की मूवमेंट के बारे में बताया जाता है.
Published at : 25 Jun 2023 07:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























