एक्सप्लोरर
New year 2025: दुनिया में किस देश ने सबसे पहले सेलिब्रेट किया नया साल, भारत के मुकाबले समय जानकर चौंक जाएंगे आप
दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जिन्होंने भारतीय समयानुसार 15 घंटा पहले ही नया साल सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया. चलिए जानते हैं कौन सी वो जगह जहां भारत से पहले मनाया जाता है नए साल का जश्न.
किस जगह से हुई नए साल की शुरुआत?
1/7

भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में लोग नए साल 2025 के जश्न में डूबे हुए हैं. दुनिया भर में लोग नया साल अलग-अलग समय पर मना रहे हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है धरती का सूरज के चारों तरफ चक्कर लगाना, जिस वजह से दुनिया के अलग-अलग हिस्से में समय का अंतर देखने को मिलता है.
2/7

दक्षिण प्रशांत महासागर के देशों में नए साल का सबसे पहले आगाज होता है. इस वजह से यहां मौजूद कई द्वीपों पर भारत के मुकाबले 15 घंटे पहले ही नए साल की शुरुआत हो चुकी है.
3/7

नए साल 2025 का स्वागत करने वाली पहली जगह किरिबाती गणराज्य का क्रिसमस आइलैंड है. प्रशांत महासागर में स्थित इस छोटा से द्वीप में भारतीय समयानुसार (IST) 31 दिसंबर को शाम 3.30 बजे ही साल का कैलेंडर बदल गया.
4/7

प्रमुख शहर ऑकलैंड और वेलिंगटन में नए साल की शुरुआत भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम साढ़े चार बजे शुरू हो गया.
5/7

भारतीय समय के मुकाबले 31 दिसंबर शाम साढ़े 6 बजे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न और कैनबरा में नए साल की भव्य आतिशबाजी हुई.
6/7

एशिया में स्थित कई देश जैसे जापान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया मंगलवार रात के 8 बजे IST से अपना जश्न शुरू किया. चीन, फिलीपींस और सिंगापुर में भी इसी समय आधी रात को सड़कें आतिशबाजी से जगमगा उठीं.
7/7

दुनिया में लगभग 40 देश ऐसे हैं, जो भारत से पहले नया साल मनाते हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है अलग-अलग टाइम जोन का होना. इस तरह से दुनिया में लगभग 24 टाइन जोन है.
Published at : 01 Jan 2025 07:22 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























