एक्सप्लोरर
Molossia: ये है दुनिया का सबसे छोटा जहां रहते है सिर्फ 33 लोग, केवल 2 घंटे ठहर सकते हैं पर्यटक; PHOTOS
मोलोसिया एक अनोखा माइक्रोनेशन है जो अमेरिका के नेवादा में स्थित है. यहां की आबादी सिर्फ 33 लोगों की है, लेकिन इसकी अपनी करेंसी, कानून और राष्ट्रपति हैं.
40 साल से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी मोलोसिया का अस्तित्व इस बात का प्रमाण है कि एक विचार, अगर मजबूत हो, तो उसे सीमाएं नहीं रोक सकतीं.
1/9

मोलोसिया की शुरुआत 1977 में हुई थी, जब केविन बोग नामक एक व्यक्ति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अमेरिका के नेवादा स्थित अपने घर को एक स्वतंत्र देश घोषित कर दिया. केविन बोग की ओर से की गई घोषणा कोई मज़ाक या विरोध प्रदर्शन नहीं थी, बल्कि एक गंभीर और संगठित प्रयास था. एक नया माइक्रोनेशन बनाने का.
2/9

Kevin Baugh न केवल इस नए राष्ट्र के संस्थापक हैं बल्कि इसके राष्ट्रपति भी हैं. उन्होंने मोलोसिया के लिए एक राष्ट्रगान, झंडा, मुद्रा और यहां तक कि कानून भी बनाए हैं. इस राष्ट्र की आबादी सिर्फ 33 लोगों की है, और ये सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
Published at : 01 Jun 2025 01:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट























