एक्सप्लोरर
बृहस्पति-मंगल ग्रह आ रहे हैं एक साथ, 14 अगस्त की रात को क्या होने वाला है जिसकी दुनिया में हो रही चर्चा
Jupiter Mars In Space: अगले सप्ताह 14 अगस्त को दो सबसे चमकने वाले ग्रह एक दूसरे के करीब से गुजरने वाले हैं. बृहस्पति और मंगल ग्रह रात में चमकते हुए दिखाई देंगे.
धरती से एक साथ नजर आएंगे बृहस्पति और मंगल ग्रह
1/6

कई बार धरती से हम सभी सौरमंडल में हो रही चीजों को देख सकते हैं. ठीक इसी प्रकार अगले सप्ताह 14 अगस्त को दो सबसे चमकने वाले ग्रह एक दूसरे के करीब से गुजरने वाले हैं. बृहस्पति और मंगल ग्रह रात में चमकते हुए दिखाई देंगे.
2/6

सौरमंडल में यह दोनों ग्रह एक दूसरे से एक्यूट एंगल यानी कि एक तिहाई डिग्री की दूरी से होकर गुजरेंगे. स्पेस में ऐसा बहुत कम देखने के लिए मिलता है जब दो ग्रह एक दूसरे के करीब होते हैं. यदि आप भी इसे देखना चाहते हैं तो 14 अगस्त की रात के 2 बजे से बुधवार की सुबह तक इसे साफ तरीके से देख सकते हैं.
3/6

इस रात को बृहस्पति और मंगल ग्रह बेहद चमकीले दिखाई देने वाले हैं इसलिए इन्हें बिना किसी दूरबीन के आसानी से देखा जा सकेगा, लेकिन अगर आपके पास दूरबीन होगी तो आप इसे और भी क्लियर देख पाएंगे.
4/6

दूरबीन के जरिए न केवल आप दोनों ग्राहक को देख पाएंगे बल्कि बृहस्पति के चार बड़े चंद्रमा भी आपको दिखेंगे. इस दौरान बृहस्पति और उसके चंद्रमा मंगल ग्रह से नीचे दिखाई देंगे.
5/6

पृथ्वी से जब दोनों ग्रहों को देखा जाएगा तो ऐसा लगेगा कि दोनों एक दूसरे के बहुत करीब है, लेकिन दोनों की दूरी 500 मिलियन किलोमीटर होगी. दूर से देखने में ऐसा लगेगा कि यह ग्रह एक दूसरे के पास आ गए हैं.
6/6

बृहस्पति ग्रह मंगल से आकार में कई गुना विशाल है. यही कारण है कि दूर होने के बावजूद वह बड़ा और अधिक चमकीला दिखाई देने वाला है.
Published at : 08 Aug 2024 07:39 AM (IST)
और देखें























