एक्सप्लोरर
सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर न चलें अर्दोआन…, तुर्की के राष्ट्रपति ने इजरायल में घुसने की बात कही तो कुछ ऐसा मिला जवाब
Israil Katz Attack turkey President: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने रविवार को कहा कि तुर्की इजरायल में एंटर कर सकता है. इसे लेकर इजरायल ने कहा कि सद्दाम हुसैन के कदमों पर न चलें.
इजराइल काट्ज़ ने तुर्की के राष्ट्रपति पर साधा निशाना
1/5

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने रविवार (28 जुलाई) को कहा कि तुर्की इजरायल में एंटर कर सकता है. अर्दोआन का कहना था कि तुर्की जैसे लीबिया और अजरबैजान में नार्गोनो-काराबाख में घुसा था ठीक वैसे ही वह इजरायल में भी घुस सकता है.
2/5

इजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले में कई आम लोग मारे गए, जिसको लेकर अर्दोआन हमेशा से इजरायल की आलोचना करते रहे हैं. अपने देश के डिफेंस इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए और अर्दोआन ने कहा कि हमें मजबूत रहना होगा ताकि इजराइल फलस्तीन में घुसकर ऐसी घटिया चीज ना कर पाए.
Published at : 31 Jul 2024 01:37 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series

























