एक्सप्लोरर
Patton Tank: अमेरिकी टैंकों और विमानों को अपग्रेड कर रहा ईरान, M-60 को सोलोमन-402 में किया तब्दील; जानें खासियत
American Patton Tank: अमेरिका और इजरायल की बढ़ती दुश्मनी को देखते हुए ईरान ने अमेरिकी मूल के M 60 पैटन टैंक को और अपग्रेड किया है और नए अपग्रेड टैंक का नाम सोलोमन-402 रखा है.
अमेरिकी पैटन टैंक को ईरानी सेना ने किया अपग्रेड
1/8

अमेरिका और इजरायल की बढ़ती दुश्मनी को देखते हुए ईरान ने अपनी सैन्य तैयारी और भी ज्यादा तेज कर दी है. ईरान ने अमेरिकी मूल के M 60 पैटन टैंक को और अपग्रेड किया है और नए अपग्रेड टैंक का नाम सोलोमन-402 रखा है.
2/8

अमेरिका और ईरान के बीच दुश्मनी दशकों से चलती आ रही है. ना ही कोई राजनयिक संबंध है. ऐसे में सवाल तो यह है कि ईरान के पास अमेरिकी हथियार कैसे आए. ईरान न सिर्फ अमेरिकी टैंक बल्कि अमेरिकी लड़ाकू विमान भी ऑपरेट करता है. कहने के लिए हथियार पुराने हैं, लेकिन उनकी ताकत कई ज्यादा.
Published at : 04 Sep 2024 10:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























