एक्सप्लोरर
IAF Fighter Jet: इन देशों के फाइटर जेट से डरती है दुनिया! भारतीय एयरफोर्स की ताकत बढ़ाने में कर रहे मदद
IAF Fighter Jet: भारतीय सेना के पास विमानों का एक विशाल बेड़ा है, जिसमें लड़ाकू विमानों से लेकर निगरानी ड्रोन, हेलीकॉप्टर से लेकर प्रशिक्षक तक शामिल हैं.
IAF के पास दुनिया के ताकतवर फाइटर जेट
1/7

SEPECAT जगुआर एक सिंगल-सीट, स्वेप्ट-विंग, ट्विन-इंजन मोनोप्लेन डिजाइन वाला फाइटर जेट है. इसमें लंबा ट्राइसाइकिल-प्रकार का रिट्रैक्टेबल लैंडिंग गियर है लगा हुआ है. इसे ब्रिटिश रॉयल एयर फ़ोर्स और फ्रेंच एयर फ़ोर्स ने मिलकर तैयार किया है. शमशेर के नाम से भी जाना जाने वाला SEPECAT जगुआर फाइटर जेट IAF को प्राथमिक जमीनी हमले वाले विमान के रूप में काम करता है.
2/7

राफेल एक अत्याधुनिक मल्टीरोल फाइटर जेट है, जो भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में अत्यधिक महत्व रखता है. भारतीय वायु सेना (IAF) में शामिल राफेल उन्नत सुविधाओं और लड़ाकू क्षमताओं की एक बड़ी रेंज का हिस्सा है. ट्विन स्नेक्मा M88-2 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन इंजन से चलने वाला राफेल असाधारण गति, गतिशीलता और रेंज देता है. ये फ्रांस से खरीदा हुई फाइटर जेट है.
Published at : 02 Jan 2024 12:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























