एक्सप्लोरर
कैसे बनते हैं सोने के पत्थर? इस शोध में पता चल गया; दशकों से जवाब ढूंढ रहे थे वैज्ञानिक
Gold Formation: भूकंप के कारण क्वार्ट्ज से बड़े-बड़े सोने के टुकड़े कैसे बनते हैं. इसका पता वैज्ञानिक कई दशकों से लगा रहे हैं, जिसका अब रिजल्ट मिल गया है.
पिछले काफी समय वैज्ञानिक सोना कैसे बनता है, इसका पता लगाने की कोशिश कर रहे थे. इस काम में अब उन्हें सफलता मिली है.
1/8

वैज्ञानिकों ने अपनी खोज में इसका पता लगा लिया है कि भूकंप के कारण क्वार्ट्ज से बड़े-बड़े सोने के टुकड़े कैसे बनते हैं. इसे जानने के लिए कई सारे शोधकर्ता दशकों से लगे हुए हैं. प्राकृतिक रूप से सोना क्वार्ट्ज की चट्टानों से बनता है, जो दूसरा सबसे खास खनिज है.
2/8

सोने के टुकड़े क्वार्ट्ज की चट्टानों में आने वाली दरारों में तैरते हैं, जिसे भूविज्ञानी क्वार्ट्ज नसें कहते हैं. नेचर जियोसाइंस जनरल ने बीते सोमवार इसी से जुड़ा एक अध्ययन प्रकाशित किया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में मोनाश यूनिवर्सिटी के भू वैज्ञानिक क्रिस वोइसी ने बताया कि क्वॉड की चट्टानों में सोना हर समय बनता रहता है. यानी की इनमें सोने की एक बड़ी डली बनती है.
Published at : 04 Sep 2024 04:35 PM (IST)
और देखें























