एक्सप्लोरर
In Pics: अफगानिस्तान के दौरे पर पहुंचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री, जानें- क्यों
काबुल पहुंचे पाकिस्तान के विदेश मंत्री
1/4

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी गुरुवार को काबुल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनके अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर तालीबानी सरकार के कई नेता पहुंचे. अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाली द्वीपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए शाह महमूद कुरैशी वहां पहुंचे हैं.
2/4

अपने एक दिवसीय दौरे पर काबुल पहुंचे शाह महमूद कुरैशी अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से बात करेंगे. इस दौरान वह वहां के कई अन्य नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे.
3/4

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस बैठक में दोनों देशों के बीच आंतरिक संबंधों, व्यापार के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में संबंध को और अधिक मजबूत करने पर बात होगी. इस दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे.
4/4

बता दें कि पाकिस्तान दुनिया को अफगानिस्तान में तालिबान शासन के साथ जुड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उसे पड़ोसी देश में भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी के कारण मानवीय संकट पैदा होने का डर है.
Published at : 21 Oct 2021 04:23 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























