एक्सप्लोरर
Tornado In Pictures: तूफान ने बरपाया अमेरिका में कहर, 50000 घरों की बत्ती गुल, कार-टैक्सियां भी उड़ा दीं, सैकड़ों जख्मी
Deadly Tornado In Texas America: दुनिया के चौथे सबसे बड़े देश अमेरिका (USA) में टॉरनेटो चक्रवात ने कोहराम मचा दिया है. टॉरनेटो के कारण वहां बहुत-से घर-मकान तहस-नहस हो गए और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए.
अमेरिका के टेक्सास में तूफान
1/7

एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, तेज आंधी से टेक्सास में अनेकों पेड़ उखड़ गए, इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गईं और कई कारें भी टेक्सास के पूर्वी हिस्सों से उड़कर जॉर्जियां तक पहुंच गईं.
2/7

अमेरिका स्थित पेरीटन फायर चीफ पॉल डचर ने बताया कि टॉरनेडो ने ओकलाहोमा और टेक्सास बड़ी क्षति पहुंचाई है. वहां हजारों घरों की बिजली गुल हो गई है. 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इसके अलावा सैकड़ों लोगों को स्थानीय अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
Published at : 16 Jun 2023 06:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
स्पोर्ट्स
























