एक्सप्लोरर
अखबार बेचे, जोमैटो से खाना डिलीवर किया, फिल्म के हीरो से कम नहीं यासीन मोहम्मद के जज बनने की कहानी
Who is Yaseen Shan Muhammad : यासीन शान मोहम्मद का जीवन संघर्ष भरा रहा. बचपन से ही खाने पीने के लिए भी उनको बहुत मेहनत करनी पड़ती थी. उनकी मां ने आशा वर्कर के रूप में काम कर के उनको पढ़ाया लिखाया.
हमारे सामने कई ऐसे शख्सियतें होती है, जिनका जीवन बेहद संघर्षपूर्ण होता है. ये संघर्ष जब रंग लाता है तो दुनिया उनकी कायल हो जाती है. यहां हम बात कर रहे हैं डिलीवरी बॉय से सिविल जज बनने वाले यासीन शान मोहम्मद की, जिन्होंने साल 2024 के केरल जुडिशरी सर्विस एग्जाम में पूरे राज्य में दूसरी रैंक हासिल की.
1/7

यासीन शान मोहम्मद ने बचपन से ही दो वक्त की रोटी के लिए जद्द-ओ-जहद देखी. बचपन से उन्होंने घर घर अखबार डिलीवर किए तो कभी दूध डिलीवर किए. बड़े होकर कॉलेज में आए तो जोमेटो और स्विगी में फूड डिलीवरी बॉय का काम किया.
2/7

यासीन शान मोहम्मद की मां भी आशा कार्यकर्ता के रूप में काम करती तो कभी दिहाड़ी मजदूर की तरह काम करती. उनके हौसले कभी डिगे नहीं, वे लगातार अपनी पढ़ाई करते रहे और सफलता का परचम लहराया कि युवा उनके फैन हो गए हैं.
3/7

ये भी जान लेते हैं कि यासीन शान मोहम्मद है कौन. लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मां की शादी 14 साल में हो गई थी और 15 साल की उम्र में उन्होंने यासीन शान मोहम्मद को जन्म दिया था, लेकिन 19 साल की उम्र में उनकी मां का तलाक हो गया और भाई के साथ उनकी मां ने दोनों की परवरिश की.
4/7

मां को काम करता देख दोनों भाईयों ने भी काम करना शुरू कर दिया.स्कूल की पढ़ाई के दौरान यासीन ने अखबार और दूध डिलीवरी का काम किया. कॉलेज में स्विगी और जोमैटो में डिलीवरी का काम किया.
5/7

संघर्ष भरे जीवन के साथ ही उन्होंने 12वीं की पढ़ाई की और फिर पॉलिटेक्निक से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा किया. इसके बाद उनको गुजरात में एक छोटी सी नौकरी मिली. 1 साल हगुजरात में काम करने के बाद वे केरस वापस आ गए. यहां लोक प्रशासन में ग्रेजुएशन किया फिर लॉ की पढ़ाई करने के बारे में सोचा.
6/7

लॉ की पढ़ाई करने के दौरान उन्होंने बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाई, जिससे उनकी मां को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. लॉ की पढ़ाई के बाद केरल में बतौर वकील अपने आप को रजिस्टर करवाया. इस दौरान उनके दोस्तों ने भी उनका साथ कभी नहीं छोड़ा. उनको हमेशा प्रेरित किया.
7/7

इसी प्रेरणा के साथ उन्होंने जुडिशरी की तैयारी करनी शुरू कर दी. तैयारी के दौरान उनका पहले अटेंप्ट फेल हो गया, लेकिन उन्होंने संघर्ष जारी रखा. दूसरे अटेंप्ट में उन्होंने पूरे राज्य में दूसरा रैंक हासिल किया.
Published at : 04 Jan 2025 09:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























