एक्सप्लोरर
भारत में मौजूद है सोने का खजाना! इन 7 खदानों के बारे में कितना जानते हैं आप?
Goldmines in India : भारत को एक वक्त पर सोने की चिड़िया के नाम से भी जाना जाता था. इसके पीछे भारत में सोने की उपलब्धता थी. भारत में सोने का एक लंबा इतिहास रहा है और यहां इसका महत्व भी काफी ज्यादा है.
भारत में सोने के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि भारतीय की महिलाओं के पास करीब 21 हजार टन सोना वर्तमान में मौजूद है. वहीं देश के कई राज्यों में सोने के कई भंडार हैं, जहां से हर साल हजारों टन की माइनिंग की जाती है. भारत में सबसे ज्यादा सोने की खदानें कर्नाटक राज्य में हैं और यहीं से सबसे ज्यादा सोना उत्पादन भी होता है.
1/7

कर्नाटक का कोलर गोल्ड फील्ड (KGF) भारत की सबसे पुरानी और सबसे गहरी सोने की खदान है. इस 3.2 किलोमीटर गहरी खदान को 1880 में अंग्रेजों ने स्थापित किया था, जो कि साल 2001 तक संचालित रहा. भारत की सबसे पुरानी सोने की खदान जब तक संचालित हुए तब तक इसमें से करीब 800 टन सोने का उत्पादन किया गया.
2/7

इस लिस्ट में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण सोने की खदानों में कर्नाटक के हट्टी गोल्ड माइन्स का नाम भी शामिल है. यह सोने की खदान भी कर्नाटक राज्य के रायचूर जिले में स्थापित है. जो हर साल करीब 1.8 टन सोना का उत्पादन करती है.
Published at : 15 Apr 2025 05:50 PM (IST)
और देखें

























