एक्सप्लोरर
भारत में मौजूद है सोने का खजाना! इन 7 खदानों के बारे में कितना जानते हैं आप?
Goldmines in India : भारत को एक वक्त पर सोने की चिड़िया के नाम से भी जाना जाता था. इसके पीछे भारत में सोने की उपलब्धता थी. भारत में सोने का एक लंबा इतिहास रहा है और यहां इसका महत्व भी काफी ज्यादा है.
भारत में सोने के महत्व को इस बात से भी समझा जा सकता है कि भारतीय की महिलाओं के पास करीब 21 हजार टन सोना वर्तमान में मौजूद है. वहीं देश के कई राज्यों में सोने के कई भंडार हैं, जहां से हर साल हजारों टन की माइनिंग की जाती है. भारत में सबसे ज्यादा सोने की खदानें कर्नाटक राज्य में हैं और यहीं से सबसे ज्यादा सोना उत्पादन भी होता है.
1/7

कर्नाटक का कोलर गोल्ड फील्ड (KGF) भारत की सबसे पुरानी और सबसे गहरी सोने की खदान है. इस 3.2 किलोमीटर गहरी खदान को 1880 में अंग्रेजों ने स्थापित किया था, जो कि साल 2001 तक संचालित रहा. भारत की सबसे पुरानी सोने की खदान जब तक संचालित हुए तब तक इसमें से करीब 800 टन सोने का उत्पादन किया गया.
2/7

इस लिस्ट में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण सोने की खदानों में कर्नाटक के हट्टी गोल्ड माइन्स का नाम भी शामिल है. यह सोने की खदान भी कर्नाटक राज्य के रायचूर जिले में स्थापित है. जो हर साल करीब 1.8 टन सोना का उत्पादन करती है.
3/7

वहीं, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित सोनभद्र गोल्ड माइन्स का भी नाम शामिल है. इस विशाल सोने के भंडार को साल 2020 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने खोजा था. जिसमें करीब 700 टन सोने होने का अनुमान है.
4/7

गनजुर गोल्ड माइंस कर्नाटक में गोवा की सीमा से सटे इलाके में स्थित है. इस गोल्ड माइंस का स्वामित्व एक निजी कंपनी के पास है. इस गोल्ड माइंस से साल 2022 में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद थी. अनुमान था कि इस सोने की खदान से हर साल से करीब 1.5 टन सोने का उत्पादन होता था.
5/7

जोनागिरि गोल्ड माइंस आंध्र प्रदेश में स्थित एक विशाल गोल्ड माइन है, जो तेलंगाना की सीमा के पास स्थित है. यह भारत की पहली निजी स्वामित्व वाली खदान है, जिसका नाम डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड कंपनी के पास है.
6/7

झारखंड के चांडिल इलाके में स्थित लावा गोल्ड माइंड एक ऐसी गोल्ड माइंस है, जिसे पूरी तरह से खोजा जाना अभी भी बाकी है. यह गोल्ड माइंस अन्य प्रसिद्ध अन्य गोल्ड माइंस की तरह नहीं है, हालांकि इस गोल्ड माइंस से भी काफी संभावनाएं है.
7/7

रामगिरी गोल्ड माइंस भारत के प्रसिद्ध सोने की खदानों में से एक है. जो आंध्र प्रदेश के शहर रामगिरी में स्थित है. इस सोने की खदान में करीब 4 सोना होने का अनुमान लगाया गया था. हालांकि, यह खदान पिछले कई सालों से बंद है.
Published at : 15 Apr 2025 05:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























