एक्सप्लोरर
Swati Maliwal Case: 'काश मनीष सिसोदिया यहां होते तो...', बिभव कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के प्रदर्शन पर क्या बोलीं स्वाति मालीवाल?
Swati Maliwal Case: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए कथित हमले के आरोपी विभव कुमार की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. इस पर स्वाति ने अपना गुस्सा दिखाया है.
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल
1/7

अपने ऊपर कथित हमले को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी के विरोध मार्च पर तीखा हमला करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इसके नेताओं पर पीड़िता के लिए न्याय मांगने के बजाय आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.
2/7

स्वाति मालीवाल ने कहा कि एक समय था जब हम सभी निर्भया को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे थे. आज, 12 साल बाद, वे उन आरोपियों को बचाने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज गायब कर दिया और फोन को फॉर्मेट कर दिया.
3/7

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर वह जेल में नहीं होते तो शायद उनकी स्थिति इतनी गंभीर नहीं होती.
4/7

इसके साथ ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने काश इतना जोर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता. वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता.
5/7

स्वाति मालीवाल पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. आप पार्टी ने मालीवाल पर झूठ बोलने और चुनाव के बीच केजरीवाल को फर्जी मामले में फंसाने की बीजेपी की साजिश का हिस्सा बनने का आरोप लगाया है.
6/7

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक दिल्ली सीएम आवास पर उनके साथ मारपीट की गई. स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में जो एफआईआर दर्ज कराई थी, उसमें उन्होंने विभव कुमार पर उनके पेट, छाती और पेल्विस एरिया में पैरों से चोट पहुंचाने का आरोप लगाया था.
7/7

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट आई है. दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मालीवाल के शरीर में कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं. वह जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंची थीं तो उन्होंने बताया उनके सिर में भी चोट लगी है.
Published at : 19 May 2024 05:55 PM (IST)
और देखें























