एक्सप्लोरर
Twin Tower Noida: 3500 किलो विस्फोटक से कैसे उड़ाया जाएगा ट्विन टावर? तस्वीरें देखकर लें जानकारी
Twin Tower Noida: ट्विन टावर को गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का एक-एक आदेश का पालन किया जाएगा.
ट्विन टॉवर
1/6

नोएडा के ट्विन टावरों के ध्वस्तीकरण का पूरा खाका तैयार हो चुका है. समय, तारीख और बिल्डिंग गिराने की योजना तक फाइनल हो गई है. बस अब इंतजार है तो 28 अगस्त के दोपहर 2:30 बजे का, क्योंकि यही वो तारीख और समय है जब ट्विन टावरों को गिराया जाएगा.
2/6

ट्विन टावर को गिराने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का एक-एक आदेश का पालन किया जाएगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक बिल्डर द्वारा बनाए गए ट्विन टावर को बनाने में मानदंडों का सीधा उल्लंघन पाया था.
3/6

बता दें कि लगभग 100 मीटर ऊंची और 40 मजिला इस अधूरी इमारत को 21 अगस्त को गिराया जाना था, लेकिन नोएडा अथॉरिटी के समय को आगे बढ़ाने के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 28 अगस्त को गिराने की नई तारीख तय की.
4/6

नोएडा के 40 मंजिला ट्विन टावर में 900 से ज्यादा फ्लैट हैं. इसके अलावा इसमें दुकानें, जिम सहित अन्य चिजें बनाई गई थीं. यह दोनों टावर नोएडा के सेक्टर 93बी में स्थित हैं. वहीं ट्विन टावर के पास की सोसायटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज में रहने वाले निवासियों को 28 अगस्त की सुबह 7 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा गया है. जबकि सभी निवासी उसी दिन शाम 4 बजे के बाद ही अपने घर लौट सकते हैं.
5/6

अधिकारियों के मुताबिक, ट्विन टावरों के पिलर्स में ड्रिल किए गए लगभग 9,400 छेदों में 3,500 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक भरे जा रहे हैं. विस्फोटक भरने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
6/6

वहीं विस्फोट अभ्यास के दौरान के भी दोनों टावरों के आसपास किसी भी वाहन को वहां से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में एक बैठक की गई, जिसमें आसपास की सोसाइटियों के प्रतिनिधी, बिल्डिंग गिराने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग, लोकल पुलिस, फायर विभाग, सहित अन्य शामिल थे.
Published at : 19 Aug 2022 09:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड


























