एक्सप्लोरर
Ram Mandir Donation: 25 किलो सोना-चांदी... राम मंदिर को एक महीने में मिला कितना दान, आंकड़े कर देंगे हैरान!
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी के अनुसार, ट्रस्ट को उम्मीद है कि इस बार राम नवमी में ये दान बढ़ जाएगा, क्योंकि उस दौरान करीब 50 लाख श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आएंगे.
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस एक महीने के अंदर राम मंदिर को 25 किलो सोने और चांदी के आभूषण समेत 25 करोड़ रुपये का दान मिला है. राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी के मुताबिक, मंदिर में 23 जनवरी से अबतक 60 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
1/4

राम मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर को दान में जो 25 करोड़ रुपये राशि मिली है, उसमें चेक, ड्राफ्ट और मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में जमा की गई नकदी के साथ-साथ दान पेटियों में जमा राशि भी शामिल है.
2/4

प्रकाश गुप्ता ने आगे बताया कि राम भक्तों की भक्ति ऐसी है कि वे रामलला के लिए चांदी और सोने से बनी वस्तुएं दान कर रहे हैं, जिनका उपयोग राम जन्मभूमि मंदिर में नहीं हो सकता है, हालांकि राम भक्तों की भक्ति को देखते हुए ही राम मंदिर ट्रस्ट ये दान स्वीकार कर रहा है.
Published at : 25 Feb 2024 07:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
बॉलीवुड
























