एक्सप्लोरर
भगवान राम के बेटे लव के नाम पर बसा है पाकिस्तान का लाहौर, देखें समाधि की तस्वीरें
Rajeev Shukla: कांग्रेस नेता और राज्यसभा MP राजीव शुक्ला ने दावा किया कि भगवान राम के बेटे लव की समाधि पाकिस्तान के लाहौर में स्थित है. उन्होंने यह भी कहा कि लाहौर शहर का नाम भी लव के नाम पर पड़ा.
लाहौर में लव की समाधि पर राजीव शुक्ला
1/5

राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लव की समाधि की तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'पाकिस्तान में भगवान राम के पुत्र लव की समाधि है. लाहौर का नाम लवपुर था, जो बाद में लाहौर बना.' उन्होंने बताया कि यह समाधि लाहौर किले के अंदर स्थित है. यहां प्रार्थना का अवसर मिला.
2/5

राजीव शुक्ला ने X पर लिखा, 'लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में दर्ज है कि यह नगर भगवान राम के पुत्र लव के नाम से बसाया गया था और कसूर शहर उनके दूसरे पुत्र कुश के नाम से. पाकिस्तान सरकार भी यह बात मानती है.'
Published at : 07 Mar 2025 08:12 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























