एक्सप्लोरर
Opposition Suspension Row: 141 सस्पेंड सांसदों में किस पार्टी के कितने सांसद, तस्वीरों के जरिए जानें पूरी डिटेल
Opposition Suspension Row: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री के बयान की मांग पर हंगामा करने वाले विपक्ष के और 49 सांसदों को सस्पेंड किया गया. पिछले हफ्ते 92 सस्पेंड थे.
संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)
1/6

संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री के बयान की मांग पर विपक्ष मंगलवार (19 दिसंबर) को लोकसभा से और 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके साथ ही कुल सस्पेंडेड सांसदों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.
2/6

डीएमके के निलंबित किए गए सदस्यों में एस. जगतरक्षण, एस. आर. पार्थिबन, ए. गणेश मूर्ति, पी. वेलूस्वामी, डीएनवी सेंथिल कुमार और एम. धनुष कुमार का नाम शामिल है. लोकसभा में चेयर के अपमान के आरोप में इन सभी सांसदों को सस्पेंड किया गया है. मंगलवार को जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा सांसद डिंपल यादव और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का नाम भी शामिल है. सोमवार तक संसद के कुल 92 सांसद सस्पेंड थे.
Published at : 20 Dec 2023 01:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























