एक्सप्लोरर
Manmohan Singh Death: हमेश नीले रंग की पगड़ी में ही क्यों नजर आए मनमोहन सिंह, ये है कारण
Manmohan Singh Died: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर 2024 को दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर गृह मंत्रालय ने देश भर में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
आपने अक्सर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को नीली पगड़ी पहने देखा होगा. यह पगड़ी उनके लिए स्पेशल रहा है. यह पगड़ी उनके स्वभाव और सौम्य व्यक्तित्व का प्रतीक बनी. साल 2006 में मनमोहन सिंह को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट ऑफ लॉ से सम्मानित किया गया था.
1/6

यहां तत्कालीन ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और विश्वविद्यालय के चांसलर प्रिंस फिलिप ने उनकी की पगड़ी पर लोगों का ध्यान खींचा, जिसके बाद मनमोहन सिंह ने खुद बताया कि वे क्यों इस रंग की पगड़ी पहनते हैं. उन्होंने कहा, "कैंब्रिज में पढ़ाई के दौरान मैं नीले रंग की पगड़ी पहनता था, जिस वजह से मेरे दोस्तों ने मेरा निकनेम ब्लू टर्बन (ब्लू पगड़ी) रख दिया था.
2/6

पूर्व प्रधानमंत्री ने बताया कि वह हमेशा से नीले रंग को पसंद करते रहे हैं. वह नीली पगड़ी को अपनी पहचान का एक अहम हिस्सा मानते थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर देश समेत दुनिया भर के नेताओं ने शोक प्रकट किया. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके आवास तीन मोतीलाल नेहरू मार्ग पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Published at : 27 Dec 2024 12:00 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























