एक्सप्लोरर
पुणे में दिखा मच्छरों का बवंडर, लोगों की उड़ी नींद, बोले- घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया...
Pune Mosquitoes Tornado: खराड़ी के एक स्थानीय युवक ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारे मच्छर हैं. मैं पुणे निगम से अनुरोध करता हूं कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाए.
महाराष्ट्र के पुणे में मच्छरों का बवंडर इस वक्त चर्चाओं में बना हुआ है, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मच्छरों का ये बवंडर पुणे के केशवनगर और खराडी गावथान इलाकों में देखा गया है, जो कि मुला-मुथा नदी के ऊंचे जल स्तर की वजह से मंडरा रहे हैं.
1/4

खराडी के एक स्थानीय युवक ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारे मच्छर हैं. मैं पुणे निगम से अनुरोध करता हूं कि इसे जल्द से जल्द हल किया जाए. यह हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. दूसरे युवक ने कहा कि इन मच्छरों के कारण हमारा बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. तीन या चार दिनों से खराड़ी में ये बवंडर देखने को मिल रहा है.
2/4

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आसमान का नजारा दिखाई दे रहा है. जिसमें ऊंची-ऊंची इमारतों के आसपास बवंडर उठता हुआ दिख रहा है. लोगों ने इस बवंडर को देखा तो उनमें दहशत फैल गई. वायरल हो रसे शेयर किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एएनआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है.
Published at : 13 Feb 2024 08:12 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स
























