एक्सप्लोरर
Maa Kamakhya Temple: 498 करोड़ की लागत, 8 हजार से 10 हजार श्रद्धालुओं का स्पेस, 21वीं सदी के हिसाब से तैयार होगा मां कामाख्या मंदिर का कॉरिडोर
Maa Kamakhya Devi Corridor: मां कामाख्या मंदिर को 21वीं सदी के हिसाब से तैयार किया जाएगा, जिसके लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. मां कामाख्या मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल कॉरिडोर के बाद अब एक और कॉरिडोर बनने जा रहा है. ये कॉरिडोर किसी और का नहीं बल्कि मां कामाख्या मंदिर का है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के गुवाहाटी में मौजूद मां कामाख्या देवी मंदिर के कॉरिडोर की आधारशिला रख दी है.
1/4

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल कॉरिडोर के बाद अब मां कामाख्या देवी मंदिर का कॉरिडोर बनने जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने मां कामाख्या कॉरिडोर की पहली झलक भी सबके साथ शेयर की थी.
2/4

मां कामाख्या मंदिर को 21वीं सदी के हिसाब से तैयार किया जाएगा, जिसके लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. इतना ही नहीं इस मंदिर के कॉरिडोर को 498 रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर के स्पेस को बढ़ाकर 8 हजार से 10 हजार तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए तैयार किया जाएगा.
3/4

मां कामाख्या मंदिर के कॉरिडोर में कई मंदिरों का विकास किया जाएगा, जिनमें मातंगी, कमला, त्रिपुर, भुवनेश्वरी, भेरवी, धूमावती देवियों और दशमहाविधा के मंदिर शामिल हैं. इन सभी मंदिरों को मिलाकर ही पूरा कॉरिडोर बनाया जाएगा.
4/4

मां कामाख्या मंदिर देश में मौजूद 51 शक्तिपीठों में से एक है. यह मंदिर असम में नीलांचल पर्वत से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.जहां न केवल देश के लोग बल्कि अलग-अलग देशों से भी लोग देवी के दर्शन करने आते हैं.
Published at : 25 Feb 2024 01:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट























