एक्सप्लोरर
UP Politics: यूपी में बढ़ी सियासी हलचल! RSS चीफ भागवत और CM योगी की मुलाकात से आज हटेगा सस्पेंस
Mohan Bhagwat Meeting: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों यूपी के गोरखपुर में हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस चीफ मोहन भागवत की बैठक होगी.
आरएसएस चीफ मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
1/7

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात को लेकर एक तरफ तमाम चर्चाएं चल रहीं थीं. इस मुलाकात को लेकर कई मायने निकाले जा रहे थे. लेकिन कल शाम होते-होते इस मुलाकात पर गज़ब का सस्पेंस खड़ा हो गया. क्योंकि कल 15 जून को जब ये बैठक गोरखपुर में होनी थीं. लेकिन दोनों की मुलाकात नहीं हो सकी.
2/7

इस मीटिंग की टाइमिग दो बार बदली गई. जहां पहले दोपहर और फिर शाम तक के लिए इस बैठक को स्थगित कर दिया गया. जो अब फाइनल नहीं हो पाई है. हालांकि, क्यों ऐसा सस्पेंस है. क्यों इस मुलाकात को लेकर अलग-अलग टाइमिंग के बावजूद ये मीटिंग नहीं हो पाई. इसकी कोई माकूल वजह या जवाब सामने नहीं आ पाया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में बीजेपी के प्रदर्शन को देखते हुए सीएम योगी और मोहन भागवत की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
Published at : 16 Jun 2024 07:51 PM (IST)
और देखें

























