एक्सप्लोरर
PHOTOS: लद्दाख के श्योक नदी में गिरी बस, 7 सैनिकों की मौत, गंभीर रूप से घायलों को लाया गया कमांड हॉस्पिटल
भारतीय सेना के जवानों के साथ हादसा
1/6

लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एलओसी के करीब सेना की एक बस के श्योक नदी में गिरने से सात सैनिकों की मौत हो गई. बस में सवार 19 अन्य सैनिकों को गंभीर चोट लगने के बाद चंडीगढ़ स्थित कमान हॉस्पिटल ले जाया गया है.
2/6

भारतीय सेना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सैनिकों से भरी बस परतापुर ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब-सेक्टर की एक फॉरवर्ड लोकेशन पर जा रही थी. इस दौरान बस फिसलकर करीब 50-60 फीट नीचे श्योक नदी में जा गिरी.
Published at : 27 May 2022 07:25 PM (IST)
और देखें

























