एक्सप्लोरर
Jammu Kashmir: 33 साल बाद मानसबल झील में NCC कैडेट फिर से करेंगे ट्रेनिंग, जम्मू जाने की जरूरत नहीं
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के स्थानीय प्रशासन ने एनसीसी को राज्य की सबसे गहरी मानसबल झील (Manasbal Lake) में ट्रेनिंग करने की मंजूरी दे दी.
जम्मू कश्मीर मानसबल झील
1/5

इन कैडेट्स को अपने प्रशिक्षण के लिए जम्मू जाने की जरूरत नहीं है. पिछले 33 सालों से इस झील में एनसीसी के सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम पर रोक लगी हुई थी. मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में स्थित मानसबल झील में करीब 33 सालों के अंतराल के बाद नौसेना के प्रशिक्षण की शुरुआत की गई.
2/5

श्रीनगर में सेना के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि मानसबल झील जम्मू और कश्मीर के एनसीसी कैडेटों के नौसेना प्रशिक्षण के लिए एक बेहतर प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करती है पर सुरक्षा कारणों की वजह से 1989 में यहां पर कैडेट्स का प्रशिक्षण बंद कर दिया गया और इन नावों को जम्मू की मानसर झील स्थानांतरित कर दिया. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पहले यहां पर पूरे साल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा सकता था लेकिन कश्मीर से मानसर झील तक बार-बार आना जाना कश्मीर के एनसीसी कैडेट्स के लिए हमेशा बोझिल और हतोत्साहित करने वाला था.
Published at : 14 Sep 2022 04:22 PM (IST)
और देखें
























