एक्सप्लोरर
समंदर में बढ़ेगी भारतीय नेवी की ताकत, गोवा में INS Hansa पर बोइंग P-8I एयरक्राफ्ट ने आज से शुरू किया ऑपरेशन
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/5

अरब सागर में निगहबानी मजबूत करने के लिए भारतीय नौसेना के टोही विमान, 'पी8आई' विमानों की दूसरी स्कॉवड्रन अब गोवा में तैनात होगी. इस स्कॉवड्रन के दो पी8आई विमान नौसेना के गोवा स्थित आईएनएस हंस नेवल बेस पर मंगलवार को पहुंच गए.
2/5

मंगलवार को जब दोनों पी8आई विमान गोवा पहुंचे तो भारतीय नौसेना के मिग29के फाइटर जेट ने उनका आईएनएस हंस बेस की एयर-स्पेस में स्वागत किया और एस्कॉर्ट भी किया. पी8आई लॉन्ग रेंज मेरीटाइम पैट्रोल एंड रेनोकोसेंस एयरक्राफ्ट हैं. अमेरिका के पी8आई विमान निगहबानी के साथ साथ एंटी सबमरीन वॉरफेयर के लिए भी इस्तेमाल किए जाते हैं. मिग29के फाइटर जेट रूसी विमान हैं.
Published at : 04 Jan 2022 07:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























