एक्सप्लोरर
IMD Heat Wave Alert : हीट वेव को लेकर IMD का नया अलर्ट, दिल्ली-मुंबई में झुलसाएगी गर्मी, जानें कैसा होगा पूरे उत्तर भारत का हाल
Weather Update: कुछ सालों पहले तक हल्की सर्दियों का मौसम मार्च के महीने तक रहता था, लेकिन अब गर्मी ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण आईएमडी कई शहरों में हीटवेव की चेतावनी जारी दी है.
आईएमडी हीट वेव अलर्ट ( Image Source- PTI)
1/6

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और मुंबई दोनों शहरों में 12 मार्च को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
2/6

इसके अलावा आईएमडी ने गर्मी को देखते हुए तेलंगाना के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. यह जिले आदिलाबाद, निर्मल, निजामाबाद, जगतियाल, मनचेरियल, कामारेड्डी, राजन्ना सिरसिला, मेडक, वारंगल, विकाराबाद, हनमकोंडा, पदपल्ली, भूपालपल्ली, संगारेड्डी, महबूबाबाद, भद्राद्री कोठागुडेम, नलगोंडा, और महबूबनगर हैं.
3/6

आईएमडी ने रविवार (12 मार्च) को कहा कि 15 से 17 मार्च तक दक्षिण, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
4/6

मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर भारत में अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3⁰C की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
5/6

ऐसे में आप हीटवेव से बचने के लिए धूप में बाहर जाने से बचें. खासकर दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे के बीच बाहर न जाएं.
6/6

अपने घर को ठंडा रखें. रात में पर्दे, शटर या सनशेड का प्रयोग करें और रात में खिड़कियां खोलें. इसके अलावा लस्सी, नींबू पानी, छाछ को पीएं जिससे आपका शरीर हाइड्रेट रहे.
Published at : 13 Mar 2023 02:00 PM (IST)
और देखें























