एक्सप्लोरर
Pushpak Viman: कितना खास है भारत का 21वीं सदी का पुष्पक विमान? लॉन्च के लिए तैयार, ISRO चीफ ने बताईं खासियतें
Pushpak Viman Launch: भारत के 21वीं सदी के पुष्पक विमान (RLV) की होने वाली तीसरी परीक्षण उड़ान पर सबकी नजरें हैं. कई वजहों से यह भारत के लिए बेहद खास है. इसरो चीफ ने पुष्पक विमान की खासियतें बताई हैं.
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ का कहना है कि पुष्पक विमान अंतरिक्ष तक भारत की पहुंच को किफायती बना देगा.
1/7

भारत का 21वीं सदी का आधुनिक पुष्पक विमान लॉन्च के लिए तैयार है. एसयूवी आकार का पंखों वाला रॉकेट हैं. शुक्रवार (22 मार्च) को यह कर्नाटक के चलाकेरे से सुबह सात बजे उड़ान भरेगा. यह इसकी तीसरी परीक्षण उड़ान है.
2/7

पुष्पक एक री-यूजेबल लॉन्च व्हीकल है. यह हवाई जहाज जैसा दिखता है. इसकी लंबाई 6.5 मीटर है और इसका वजन 1.75 टन है. इसे स्वदेशी अंतरिक्ष शटल भी कहा जाता है. शुक्रवार को ज्यादा जटिल परिस्थितियों में इसकी रोबोटिक लैंडिंग क्षमता के परीक्षण किया जाएगा.
Published at : 21 Mar 2024 09:13 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























