एक्सप्लोरर
दिल्ली में खत्म हुआ मॉनसून का इंतजार, लेकिन बारिश के बाद लगा लंबा ट्रैफिक जाम, देखें- तस्वीरें
दिल्ली में बारिश
1/10

बहुप्रतीक्षित दक्षिण-पश्चिम मानसून आखिरकार मंगलवार की सुबह दिल्ली पहुंच गया, जिससे भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 19 सालों में मानसून इस बार दो सप्ताह से अधिक देरी से दिल्ली पहुंचा है. वर्ष 2002 में मानसून 19 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के वरिष्ठ वैज्ञानिक के जेनामणि ने कहा, ‘‘मानसून दिल्ली पहुंच गया है.’’
2/10

बारिश के बाद कई स्थानों पर पानी भर गया. जलभराव के कारण शहर में कई जगह जाम लग गया और लोग कुछ देर तक एक स्थान पर ही अटके रहे. कार्यालय जाने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो तथा तस्वीरें साझा कर अपनी परेशानी बताई और कुछ ने पुलिस से भी मदद मांगी. धौला कुआं में भारी जाम लगा था और एक व्यक्ति ने शिकायत की कि वह लगभग 90 मिनट से वहां फंसा है. आजादपुर, दिल्ली कैंट और कालिंदी कुंज फ्लाईओवर सहित अन्य स्थानों पर भी भारी जाम था.
Published at : 13 Jul 2021 10:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
हिमाचल प्रदेश
विश्व
क्रिकेट

























