एक्सप्लोरर
CT Ravi Arrest: क्या है वो मामला, जिसके चलते कर्नाटक की राजनीति में आया उबाल, हिरासत में लिए गए सीटी रवि
CT Ravi Arrest: कर्नाटक में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग बढ़ गई है. रवि ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें बिना जानकारी के हिरासत में लिया गया.
कर्नाटक में कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही तीखी बयानबाजी उस समय और बढ़ गई जब भाजपा एमएलसी सीटी रवि को हिरासत में लिया गया. रवि का आरोप है कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के रात 8 बजे खानपुरा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. उन्होंने कहा कि उन्हें ये नहीं बताया गया कि उन्हें किस मामले में हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर रही है.
1/7

सीटी रवि ने कांग्रेस सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि उनके खिलाफ झूठा मामला बनाकर उन्हें मारने की साजिश की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है जिससे उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है. इसके लिए उन्होंने डीके शिवकुमार और मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर समेत कई कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया.
2/7

रवि ने बेलगावी के सुवर्ण सौधा में जान से मारने की साजिश का आरोप लगाते हुए लक्ष्मी हेब्बालकर समेत बाकी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान उनके वकील ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उन्हें कानूनी प्रतिनिधि से मिलने से रोका गया और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया गया.
Published at : 20 Dec 2024 11:59 AM (IST)
और देखें























