US Strike On Venezuela:अमेरिका ने घुसकर वेनेजुएला में बोला हमला,उठा लाया राष्ट्रपति दुनिया देखती रही
#owaisi #pmmodi #pakistan #venezuelacrisis #usstrikesvenezuela #trump #nicolasmaduro #mamdani #abpnews #abpnewslive #abpnewslivetv
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे एक बड़ी मांग रखी है। ओवैसी ने अमेरिका के वेनेजुएला पर किए हमले को लेकर पीएम मोदी से कहा कि 'ट्रंप कर सकते हैं तो आप कम हैं क्या'।असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से कहा कि आप भी पाकिस्तान से 26/11 आतंकी हमले के आरोपी मसूद अजहर को उठाकर भारत ले आओ। असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'मोदी जी हम आपसे कह रहे हैं कि 26/11 आतंकी हमला करने वाला चाहे मसूद अजहर हो या लश्कर-ए-तैयबा का जालिम शैतान, अगर आपका 56-इंच का सीना है तो इन आतंकवादियों को उठाकर भारत ले आओ।'
























