एक्सप्लोरर
कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिस में टकराव, देखें तस्वीरें
कांग्रेस कार्यालय
1/6

कांग्रेस (Congress) ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र (National Herald Newspaper) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ को लेकर बुधवार को प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनता के हक की लड़ाई नरेंद्र मोदी सरकार को रास नहीं आ रही और देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसियां (NIA) संघ और बीजेपी के अग्रिम संगठन के तौर पर व्यवहार कर रही हैं. मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से रोका जा रहा है. उसने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी झुकने वाले नहीं हैं. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यंग इंडियन एक गैर लाभकारी कंपनी है जिसमें कोई एक रुपये नहीं ले सकता. फिर मनीलॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है.
2/6

उन्होंने सवाल किया कि क्या कभी ऐसा हुआ कि किसी दल के नेता को उनके मुख्यालय जाने से रोका गया? हमें सोचना पड़ेगा कि देश किस दिशा में जा रहा है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने कहा कि ईडी की ओर से कांग्रेस के नेताओं को निशाना बनाकर नोटिस दिए गए हैं. ये हरकत इन पर भारी पड़ेगी. जनता सब समझ चुकी है.
Published at : 15 Jun 2022 04:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























