एक्सप्लोरर
'मैं CJI बोल रहा हूं...', जस्टिस चंद्रचूड़ बताकर की अजीब डिमांड तो चकरा गए लोग, जानें क्या है पूरा मामला
एक फ्रॅाड शख्स ने खुद को मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ बताकर एक एक्स यूजर कैलाश मेघवाल के साथ घोटाला करने की कोशिश की. उसने एक्स यूजर से कैब के बहाने 500 रुपये मांगे.
फ्रॅाड शख्स ने CJI चंद्रचूड़ बनकर एक शख्स से मांगे 500 रुपये
1/6

भारत के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ बनकर एक फ्रॅाड आदमी ने कैब के लिए 500 रुपये मांगे. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर से सीजेआई चंद्रचूड़ बनकर बात की.
2/6

एक्स यूजर कैलाश मेघवाल ने सोमवार (25 अगस्त) को एक स्नैपशॅाट पोस्ट शेयर की थी. उस पोस्ट में फ्रॅाड शख्स ने सीजेआई चंद्रचूड़ बनकर बात की.
3/6

शेयर की गई पोस्ट में लिखा था कि उनकी एक जरूरी कॉलेजियम मीटिंग है. वह दिल्ली के कनॅाट प्लेस में फंसे हुए हैं.
4/6

पोस्ट में यह भी लिखा था कि उन्हें कैब वाले को देने के लिए 500 रुपये की जरूरत है और उन्होंने वादा किया कि कोर्ट पहुंचने के बाद पैसे वापस कर देंगे.
5/6

फ्रॅाड शख्स ने मैसेज के लास्ट में 'आईपैड से भेजा गया' लिखा, ताकि सह सच लगे.
6/6

इस पोस्ट को दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 25 हजार से अधिक ने लाइक किया. इस पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी राय दी.
Published at : 30 Aug 2024 09:56 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























