KL Rahul Record: डेथ ओवरों में केएल राहुल ने रचा नया कीर्तिमान, बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज!
KL Rahul Record: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs SA 2nd ODI) में केएल राहुल ने नाबाद 66 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वह 2023 से डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 66 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसकी मदद से टीम इंडिया का टोटल स्कोर 350 के पार पहुंचा. राहुल डेथ ओवरों में भारत के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं, उन्होंने पहले मैच में भी निचले क्रम में आकर अर्धशतक (60) जड़ा था. वह 2023 के बाद डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे में केएल राहुल ने 43 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 66 रन बनाए. राहुल से पहले इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक जड़ा था.
2023 के बाद डेथ ओवरों में केएल राहुल के आंकड़े (ODI)
2023 के बाद से वनडे इंटरनेशनल में डेथ ओवरों (41 से 50 ओवर तक) में केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. वह भारत के लिए अच्छे फिनिशर साबित हुए हैं. उन्होंने 142.76 की स्ट्राइक रेट से कुल 424 रन बनाए हैं. वह इस मामले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 168.11 की स्ट्राइक रेट से कुल 464 रन बनाए हैं. राहुल से पीछे न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप हैं, जिन्होंने 149.63 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं.
ODI में 41 से 50 ओवरों के बीच सबसे ज्यादा रन (2023 के बाद से)
- 464: डेविड मिलर (स्ट्राइक रेट- 168.11)
- 438: चरिथ असलंका (स्ट्राइक रेट- 147.97)
- 424: केएल राहुल (स्ट्राइक रेट- 142.76)
- 413: ग्लेन फिलिप (स्ट्राइक रेट- 149.63)
Klassy and stylish! 😎#TeamIndia finish the innings on a high 🙌
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @klrahul pic.twitter.com/NCfZdISnt2
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए हैं. पहले मैच में 349 तक पहुंची टीम इंडिया ने दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए. अगर आज रायपुर में भारत इस स्कोर को डिफेंड कर लेती है तो टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना लेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















