एक्सप्लोरर
BRICS Summit: ब्रिक्स सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने ईरान और सेनेगल के राष्ट्रपति समेत इन नेताओं से की मुलाकात, क्या हुई बात?
BRICS Summit: पीएम मोदी ने जोहानिसबर्ग में गुरुवार (24 अगस्त) को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान और सेनेगल के राष्ट्रपति सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं.
पीएम मोदी
1/5

पीएम मोदी ने अपने इथियोपियाई समकक्ष अबी अहमद अली के साथ एक सार्थक बैठक की. उन्होंने अफ्रीकी नेता से उस दिन मुलाकात की जब ब्रिक्स नेताओं ने आधिकारिक तौर पर इस समूह में इथियोपिया के प्रवेश को मंजूरी दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ फलदायी बातचीत की. इथियोपिया के ब्रिक्स में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी. हमने व्यापार, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में रिश्तों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की. ”
2/5

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से भी मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार व निवेश, ऊर्जा, संपर्क, आतंकवाद और अफगानिस्तान सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “भारत-ईरान सभ्यतागत संबंधों को बढ़ावा देना! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर ईरान के राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रईसी के साथ द्विपक्षीय बैठक की. पीएम मोदी ने ब्रिक्स परिवार में शामिल होने पर ईरान को बधाई दी. राष्ट्रपति रईसी ने इसे (सदस्यता) हासिल करने में भारत के समर्थन के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. राष्ट्रपति रईसी ने चंद्रयान मिशन की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई भी दी.”
Published at : 24 Aug 2023 10:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























