एक्सप्लोरर
राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र की तस्वीरें आई सामने, आप भी देखें
Ram Temple: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जोरों शोरों से तैयारी चल रही है. इसे लेकर निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र
1/5

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 6000 से अधिक लोग शामिल होंगे.
2/5

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जो पत्र बांटे जा रहे हैं, उसमें लिखा है, "लंबे संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है. अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ाएं."
3/5

इस पत्र में आगे लिखा है, "जितनी जल्दी अयोध्या आएंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगी. विलंब से आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है."
4/5

वहीं 23 जनवरी 2024 के बाद ही यहां से वापस जाने के लिए कहा गया है. मंदिर निर्माण समिति के एक सदस्य ने कहा, 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में लगभग 6 हजार लोगों को निमंत्रण जाएगा, जिसकी प्रक्रिया अभी से शुरू कर दी गई है.
5/5

एक संत ने कहा कि उन्होंने डाक के माध्यम से इस प्राण प्रतिष्ठा का पहला निमंत्रण आया है. उन्होंने आगे कहा, "अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. इसमें दूर-दूर के संत, महामंडलेश्वर सत गुरु भी शामिल होंगे."
Published at : 02 Dec 2023 04:11 PM (IST)
और देखें






















