एक्सप्लोरर
Ayodhya Ram Mandir: कैसे कुछ सालों में ही बदल गई अयोध्या की तस्वीर, रेलवे स्टेशन, हाई-वे, एयरपोर्ट के विकास को देखकर नहीं होगा यकीन
Ayodhya:अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके लिए पीढ़ियों ने लंबा संघर्ष किया. राम मंदिर का निर्माण पांच सौ साल की प्रतीक्षा, परीक्षा, संघर्ष और आंदोलनों का नतीजा है.
राम मंदिर को लेकर अयोध्या का कायाकल्प
1/8

अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ अंतरराज्यीय बस अड्डा यानी ISBT की सौगात भी मिल रही है. इसे कई चरणों में विकसित किया गया है. बस अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर सौंदर्यीकरण भी कराया गया है. यहां दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए तमाम जरूरी सुविधाएं मिलेंगी.
2/8

अयोध्या में राम मंदिर के खोले जाने को लेकर शहर में कई तरह के बड़े बदलाव किए गए. विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल के बनने की ओर अग्रसर अयोध्या में काम को लेकर काफी तेजी देखी गई. एक तरफ जहां मंदिर के निर्माण में तेजी देखी गई, वहीं दूसरी तरफ शहर का कायाकल्प भी जोर-शोर से किया गया. इस दौरान शहर की यातायात सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन को मॉर्डन सुविधाओं के लैस किया गया. इसके अलावा नए एयरपोर्ट का भी निर्माण किया गया.
Published at : 20 Jan 2024 08:24 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
मनोरंजन

























