एक्सप्लोरर
रक्षाबंधन पर जमकर बरसे बदरा... दिल्ली में 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यूपी-बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट
देशभर में मानसून की फिर से वापसी हुई है. रक्षाबंधन के दिन शनिवार को कई जगह बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. इसके अलावा कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.
रक्षाबंधन पर जमकर बरसे बदरा
1/6

देशभर में मानसून की एक बार फिर वापसी हुई है. रक्षाबंधन के दिन आज यानी शनिवार (9 अगस्त, 2025) को भी कई जगह बारिश हुई. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश शनिवार सुबह तक जारी रहने के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
2/6

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार तड़के उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी और मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसे बाद में घटाकर ‘येलो अलर्ट’ कर दिया गया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई.
Published at : 09 Aug 2025 02:27 PM (IST)
और देखें

























