एक्सप्लोरर
GST की बदली दरों के कारण ये सामान हो गए हैं सस्ते, देखें पूरी लिस्ट
1/7

जीएसटी काउंसिल की बैठक में 50 ऐसे आइटम्स हैं जिनके टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन वस्तुओं में पेंट, सीमेंट, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, एसी और तंबाकू जैसे सामान मौजूद हैं. इन वस्तुओं को 28% टैक्स स्लैब में ही रखा गया है.
2/7

पहले जिन वस्तुओं को 18% टैक्स स्लैब में रखा गया था जीएसटी काउंसिल की बैठक में उन पर कटौती करते हुए उन्हें 12% की जीएसटी लागू की गई है. उन वस्तुओं में - कंडेन्स्ड मिल्क, पास्ता, करी पेस्ट, मिश्रित मसाले, छपाई करने की स्याही, जूट और कॉटन के बने हैंड बैग, शॉपिंग बैग, चश्मा फ्रेम, फर्नीचर्स जो पूरी तरह से बांस या गन्ना से बने हों जैसे सामान शामिल किए गए हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी

























