एक्सप्लोरर
मानसून में इन पांच जगहों पर घूमने जरूर जाएं, दिल खुशी से झूम उठेगा
ये पांच जगहें मानसून में घूमने के लिए बेहतरीन हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और ताजगी आपका दिल खुशी से झूमने पर मजबूर कर देगी. इन जगहों पर जाकर आप मानसून का असली मजा ले सकते हैं.
मानसून का मौसम घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है, क्योंकि बारिश से हरियाली और भी खिल जाती है और मौसम सुहावना हो जाता है. अगर आप इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो भारत की ये पांच जगहें आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
1/5

महाबलेश्वर (महाराष्ट्र): महाबलेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है जो अपने हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत घाटियों के लिए मशहूर है. मानसून में यहां की हरियाली और ताजगी देखने लायक होती है. वेन्ना लेक पर नाव की सवारी और पॉइंट्स पर से धुंध में लिपटे नजारे बहुत आनंद देते हैं.
2/5

कूर्ग (कर्नाटक): कूर्ग, जिसे 'भारत का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है, मानसून में और भी खूबसूरत हो जाता है. कॉफी के बागान, घने जंगल और झरने इस जगह को और सुंदर बनाते हैं. यहां के एबी फॉल्स और मंडलपट्टी व्यू पॉइंट जरूर देखें.
Published at : 25 Jun 2024 09:19 AM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
इंडिया























