एक्सप्लोरर
भारत से इन 10 देशों में घूमने जाना है काफी ज्यादा सस्ता, जान लीजिए नाम
कम बजट में विदेश घूमना चाहते हैं तो जानिए 10 सस्ते और खूबसूरत देशों के नाम, जहां यात्रा, रहना और खाना सब कुछ है बहुत कम में हैं.
घूमना किसे पसंद नहीं होता? लेकिन अक्सर हम विदेश यात्रा का नाम सुनते ही अपना बजट देखकर पीछे हट जाते हैं. लगता है जैसे विदेश जाना सिर्फ अमीरों की बात है. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां भारत से जाकर घूमना काफी सस्ता पड़ सकता है. अगर सही प्लानिंग और जानकारी हो, तो आप सीमित बजट में भी पासपोर्ट पर मुहर लगवा सकते हैं और विदेशी की खूबसूरती का आनंद ले सकते हैं. खास बात ये है कि इन देशों में न सिर्फ फ्लाइट्स और रहना सस्ता है, बल्कि खाना, घूमना और शॉपिंग भी आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ती. तो आइए जान लेते हैं उन 10 खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली देशों के नाम, जहां भारत से सस्ती और यादगार विदेश यात्रा की जा सकती है.
1/10

भारत का पड़ोसी देश नेपाल बेहद खूबसूरत और सस्ता है. यहां की पहाड़ियां, बौद्ध मंदिर और शांत वातावरण यात्रियों को बहुत पसंद आता है. भारतीय नागरिकों को वीजा की भी जरूरत नहीं होती. यहां पर घूमने जाने के लिए 20,000 से 50,000 रुपये तक खर्च करना होता है.
2/10

'हैप्पी कंट्री' कहे जाने वाला भूटान एक शांत और आध्यात्मिक देश है. यहां की संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेता है. यहां पर भारतीयों के लिए एंट्री आसान और बजट में है. यहां पर जाने के लिए 30,000 से 60,000 तक का खर्च आता है.
Published at : 09 Jul 2025 01:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























