एक्सप्लोरर
Travel Tips Gallery: ट्रिप करनी है और पैसे भी बचाने हैं तो आजमा लीजिए ये ट्रिक्स, बाई गॉड मजा आ जाएगा
Travel Tips: जमकर घूमना-फिरना चाहती हैं और बचत भी करना चाहती हैं तो ये ट्रैवल टिप्स आपके काम के हैं.
घूमना-फिरना किसे पसंद नहीं होता. हर कोई दुनिया का कोना-कोना घूमना चाहता है, लेकिन बजट अक्सर आड़े आ जाता है. आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घूमने के साथ-साथ बचत भी कर सकती हैं.
1/5

आप जब भी घूमने जाएं तो डेस्टिनेशन को लेकर रिसर्च जरूर करें. यह देखें कि उस डेस्टिनेशन पर खाने-पीने और रहने आदि को लेकर किस तरह की व्यवस्थाएं हैं. इसके हिसाब से अपना बजट बना लें, जो जेब पर भारी नहीं पड़ेगा.
2/5

जब आप डेस्टिनेशन चुन लें तो वहां के लिए बुकिंग एडवांस में करा सकती हैं. जैसे फ्लाइट की टिकट पहले कराने पर सस्ती मिलती है. वहीं, ट्रेन की टिकट आप नॉर्मल रिजर्वेशन में भी बुक करा सकती हैं, जिससे बाद में तत्काल बुकिंग नहीं करानी पड़ती. इससे भी काफी बचत होती है.
Published at : 17 Jun 2024 07:28 PM (IST)
Tags :
Travel Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























