एक्सप्लोरर
घूमने जा रहे हैं तो होटल में भूलकर भी न करें ये चीजें, वरना खराब हो जाएगी आपका ट्रिप
होटल में रुकते समय की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां आपका पूरा ट्रिप खराब कर सकती हैं.
ट्रिप का असली मजा तभी आता है जब सफर आरामदायक और बेफिक्र हो. होटल में चेक-इन करते ही हमें लगता है कि अब सब कुछ आसान हो गया, लेकिन अक्सर छोटी-छोटी गलतियां पूरी ट्रिप का मजा बिगाड़ देती हैं. इसलिए जान लीजिए हमें किन गलतियों को करने से बचना चाहिए.
1/7

होटल की चीजें चोरी करना: अक्सर लोग होटल के तौलिए, चम्मच या डेकोरेशन आइटम उठाकर ले आते हैं. ये आदत न केवल गलत है बल्कि होटल की पॉलिसी के हिसाब से आपके बिल में एक्स्ट्रा चार्ज भी जुड़ सकते हैं.
2/7

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खुले में छोड़ना: अक्सर ट्रिप की जल्दबाजी में लोग चार्जर या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स कमरे में भूल जाते हैं. चेक-आउट से पहले इन्हें जरूर पैक करें वरना पूरी ट्रिप पर आपको दिक्कत होगी.
3/7

कमरे में स्मोकिंग करना: अगर होटल में स्मोकिंग नॉन-अलाउड है और आप फिर भी ऐसा करते हैं, तो न केवल जुर्माना लग सकता है बल्कि होटल स्टाफ से अनावश्यक झंझट भी खड़ा हो सकता है.
4/7

खाने-पीने का सामान बेड पर फैलाना: होटल रूम साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी आपकी भी होती है. बेड पर खाना-पीना न फैलाएं, वरना कीड़े लग सकते हैं और आपके लिए माहौल असहज हो सकता है.
5/7

होटल स्टाफ के साथ बदतमीजी: कभी भी होटल स्टाफ से रुखा व्यवहार न करें. अच्छे बर्ताव से आपको बेहतर सर्विस और तुरंत मदद मिल सकती है.
6/7

जानकारी अनजान लोगों से शेयर करना: होटल में कई बार अनजान लोग दोस्ती करने की कोशिश करते हैं.उनसे अपनी पर्सनल जानकारी, रूम नंबर या ट्रिप डिटेल्स शेयर करना रिस्की हो सकता है.
7/7

सेफ्टी को इग्नोर करना: होटल में रखे सेफ्टी गाइडलाइन या इमरजेंसी एग्ज़िट रूट्स को नजरअंदाज न करें. ट्रिप सुरक्षित रहे, इसके लिए इनका पालन करना जरूरी है.
Published at : 04 Sep 2025 04:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























