एक्सप्लोरर
पैरासेलिंग के शौकीन हैं तो भारत की इन जगहों पर सस्ते में उठाएं लुत्फ
पैरासेलिंग आपको हवा में ऊंची उड़ान भरने का मौका देती है, जिससे आप प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन और बजट-फ्रेंडली जगहों के बारे में.
अगर आप रोमांच पसंद करते हैं और पैरासेलिंग के शौकीन हैं, तो भारत में कई जगहें हैं जहां आप सस्ते में इस मजेदार एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं.
1/5

गोवा : गोवा का नाम सुनते ही बीच और पार्टी का ख्याल आता है, लेकिन यहां पैरासेलिंग भी काफी पॉपुलर है. गोवा के कई बीच जैसे बागा, कैंडोलिम और कोल्वा बीच पर आप सस्ते में पैरासेलिंग का मजा ले सकते हैं. यहां पर आप ₹800 से ₹1500 के बीच में यह एक्टिविटी कर सकते हैं.
2/5

मनाली : अगर आप पहाड़ों में पैरासेलिंग का आनंद लेना चाहते हैं, तो मनाली आपके लिए बेस्ट जगह है. सोलंग वैली में आप खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच पैरासेलिंग कर सकते हैं. यहां पर इसका खर्चा लगभग ₹1000 से ₹2000 तक होता है.
Published at : 09 Jun 2024 07:14 PM (IST)
Tags :
Travelऔर देखें























