एक्सप्लोरर
Odisha Tourist Places and Food: ओडिशा घूमने का बना रहे हैं प्लान, नोट कर लें ये फूड आइटम्स और टूरिस्ट डेस्टिनेशंस
Odisha Tourist Places and Food: ओडिशा घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां के लाजवाब फूड आइटम्स और बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के बारे में जानें...
Odisha Tourist Places and Food: ओडिशा भारत का खूबसूरत राज्य है, जहां संस्कृति, इतिहास और स्वाद का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. यहां की प्राचीन मंदिर वास्तुकला, सुनहरे समुद्र तट और रंग-बिरंगे त्योहार हर यात्री का मन मोह लेते हैं. अगर खाने की बात करें तो ओडिशा का लोकल फूड अपने अनोखे स्वाद और ताजगी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. इसलिए हम आपको ओडिशा के फूड आइटम्स और बेमिसाल टूरिस्ट डेस्टिनेशंस के बारे में बताएंगे.
1/10

दलमा पखला कॉम्बो: अगर आप पूरी-ओडिशा फ्लेवर लेना चाहते हैं, तो दलमा और पखाला का कॉम्बो ट्राय करें. यह ओडिशा की देसी स्वाद यात्रा का असली अनुभव देता है.
2/10

रसगुल्ला: भुवनेश्वर और पुरी के आसपास की मिठाई का राजा. नरम, रसदार और मीठा, यह देश-दुनिया में ओडिशा की पहचान बन चुका है. इसे त्योहारों पर जरूर ट्राय करें.
Published at : 22 Sep 2025 02:28 PM (IST)
और देखें

























