एक्सप्लोरर
होली में जाना है मथुरा-बरसाना? जानिए कितना आएगा खर्च
इस साल होली का त्योहार 25 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. मथुरा वृंदावन में होली का उत्सव अलग होता है. इस बार होली के अवसर पर आप परिवार बच्चे या दोस्तों के साथ मथुरा बरसाना जा सकते हैं.
इस साल होली का त्योहार 25 मार्च 2024 को मनाया जाएगा. मथुरा वृंदावन में होली का उत्सव अलग होता है. इस बार होली के अवसर पर आप परिवार बच्चे या दोस्तों के साथ मथुरा बरसाना जा सकते हैं.
1/5

आप मथुरा बरसाना के मंदिरों और पर्यटन स्थलों को दो से तीन दिनों में आसानी से देख सकते हैं. दिल्ली से मथुरा का सफर यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से केवल दो घंटे का है. दिल्ली से आप अपनी खुद की कार या बस से मथुरा जा सकते हैं.
2/5

आप दिल्ली से मथुरा के लिए बस से 200 रुपये में पहुंच सकते हैं. आप अच्छे होटल में 500 से 3000 रुपये में कमरा पा सकते हैं. आपको खाने पर 500 से 1000 रुपये खर्च करना होगा.
Published at : 13 Mar 2024 03:09 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























