एक्सप्लोरर
Best Ropeway in India: ये हैं भारत की बेस्ट रोपवे राइड्स, यहां मिलेगा रोमांच और नेचर से नजदीकी का अनोखा अनुभव
Best Ropeway Cable Rides in India: भारत के कई हिल स्टेशन सिर्फ सुकून के लिए नहीं बल्कि रोमांच के लिए भी मशहूर हो रहे हैं. रोपवे की राइड्स ऊंचाइयों से प्राकृतिक नजारों को देखने का बेजोड़ मौका देती हैं.
जब बात होती है पहाड़ों पर घूमने की तो ज्यादातर लोगों के जहन में हरियाली, शांति और ठंडी हवा का ख्याल आता है. अब इन जगहों पर घूमने का तरीका भी बदल रहा है. ट्रैकिंग या ड्राइविंग के बजाय कई लोग रोमांच से भरपूर और नजारों से सजी रोपवे राइड्स को पसंद कर रहे हैं. यह केबल राइड्स न सिर्फ सफर को आसान बनाती है बल्कि आसमान से नीचे फैली घाटियाें और पहाड़ों का अद्भुत नजारा भी दिखाते हैं चलिए तो आज आपको भारत के कुछ बेहतरीन रोपवे राइड्स के बारे में बताते हैं जो आपको जरूर करनी चाहिए.
1/6

गुलमर्ग की गोंडोला राइड 4200 मीटर तक जाती है और इसे एशिया की सबसे ऊंची ऑपरेटिंग केबल कार माना जाता है. यहां से बर्फ से ढ़के पेड़, घाटियां और दूर-दूर तक फैले पहाड़ों का नजारा ऐसा लगता है जैसे आप किसी विंटर वंडरलैंड में पहुंच गए हैं. ऐसे में अगर आप कश्मीर जाते हैं तो आपको गुलमर्ग में स्थित यह राइड जरूर करनी चाहिए.
2/6

उत्तराखंड में स्थित औली रोपवे लगभग 4 किलोमीटर लंबी है. इसमें 20 से 25 मिनट का सफर नंदा देवी, माणा पर्वत और त्रिशूल की बर्फीली चोटियों के साथ होता है. गर्मी में जहां पहाड़ सुनहरे दिखते हैं वहीं सर्दियों में बर्फ की चादर इसे और भी खास बना देती है. ऐसे में आपको एक बार यह राइड भी जरूर ट्राई करनी चाहिए.
Published at : 11 Aug 2025 10:54 AM (IST)
और देखें
























