Pakistan Condom Crisis: क्या है पाकिस्तान का कंडोम संकट... भिखारी बने पड़ोसी पर दोहरी मार!
गरीबी, भुखमरी और भारी कर्ज के बोझ से जूझ रहे पाकिस्तान के सामने एक और गंभीर समस्या खड़ी हो गई है... अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF ने पाकिस्तान सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें गर्भ निरोधक साधनों... जैसे कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियों पर लगने वाले GST में कटौती की मांग की गई थी... सरकार का तर्क था कि तेजी से बढ़ती आबादी पर नियंत्रण के लिए इन उत्पादों को सस्ता करना जरूरी है, लेकिन IMF ने साफ कर दिया कि फिलहाल टैक्स में किसी तरह की राहत संभव नहीं है... असल में पाकिस्तान इस समय दुनिया की सबसे ऊंची जनसंख्या वृद्धि दर का सामना कर रहा है... मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक वहां जनसंख्या वृद्धि दर करीब 2.55 प्रतिशत है, यानी हर साल आबादी में 60 लाख से ज्यादा लोगों का इजाफा हो रहा है


























