एक्सप्लोरर
Shani Dev: शनि देव को काला रंग क्यों है? जानिए न्याय और कर्मप्रधान देवता की कथा!
Shani Dev: शनिवार के दिन शनि देव की उपासना की जाती है. ज्योतिष शास्त्र में शनि को न्याय और कर्म प्रधान ग्रह माना जाता है. आइए जानते हैं आखिर क्यों कलयुग के जजों का काले रंग से क्या संबंध है?
शनि को काला रंग क्यों पसंद है?
1/6

हिंदू धर्म में शनि देव को न्यायाधीश या कर्म फलदाता के नाम से भी जाना जाता है. इसके पीछे भी कई कथाएं हैं. मान्यता है कि शनि देव हमारे अच्छे और बुरे कर्मों का लेखा-जोखा भी रखते हैं. धार्मिक मान्यता है कि कोई भी व्यक्ति गलत कार्य करके उनके प्रकोप से नहीं बच सकता है. उनकी तीव्र दृष्टि गलत करने वाले मनुष्य को जरूर सजा देती है. शनिदेव अच्छे और बुरे कर्मों के अनुसार तुरंत फल देते हैं.
2/6

शनिदेव का प्रिय रंग काला होता है. काला रंग गंभीरता, शक्ति और नकारात्मकता से मुक्ति का प्रतीक माना जाता है. यह काला रंग भी शनिदेव को न्याय के रूप में अनादि देव शिव से आशीर्वाद के रूप में मिला था. भारतीय संस्कृति में बुरी नजर से बचने के लिए भी काले रंग का प्रयोग किया जाता है. मान्यता है कि काले रंग का उपयोग करने से व्यक्ति शनि की कठोर दृष्टि से बच सकता है और उसे राहत मिलती है.
Published at : 04 Oct 2025 11:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























