एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2020 : करवे से लेकर छलनी तक, इन चीजों के बिना संपन्न नहीं हो सकती है करवा चौथ की पूजा
1/6

तस्वीर - करवा माता की तस्वीर भी इस पर्व पर बहुत ही ज़रुरी है जिसकी पूजा इस दिन की जाती है. इस तस्वीर में सूर्य भी हैं और चंद्रमा भी वहीं इसमें करवा चौथ की कथा भी मिलती है.
2/6

करवा - इस पर्व का नाम ही करवा चौथ है इसीलिए इसके बिना इस व्रत को किया ही नहीं जा सकता. इस दिन मिट्टी के करवे की सबसे ज्यादा अहमियत होती है. दोपहर के समय पूजा के दौरान इस करवे को जल से भरा जाता है और रात को इसी जल से चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है. करवा आसानी से बाज़ार में मिल भी जाता है.
Published at :
और देखें























