एक्सप्लोरर
Shivlinga: शिवलिंग स्वयंभू से मानव निर्मित तक, जानें लिंगों के प्रकार और उनका महत्व! देखें फोटो
Types of Shivlinga: भगवान शिव की पूजा-अर्चना लिंग के रूप में की जाती है. ऐसे में शिवलिंग कई तरह के होते हैं. कुछ प्राकृतिक रूप से निर्मित होते हैं तो कुछ शिवलिंग को मानव द्वारा निर्मित किया जाता है.
शिवलिंग के प्रकार
1/5

स्वयंभू लिंग, जो स्वयं प्रकट होता है और मानव निर्मित नहीं है. यह शिवलिंग गुफा, नदी या मंदिर में पाया जाता है. इसे प्राकृतिक रूप से सबसे शक्तिशाली और पवित्र माना जाता है. महाकालेश्वर, केदारनाथ, अमरनाथ और पंचभूत लिंग इसके उदाहरण हैं.
2/5

अरेया लिंग ऋषियों द्वारा तप और अनुष्ठानों द्वारा प्रतिष्ठित, ऋषियों के ज्ञान और तपस्या का प्रतीक अरेया लिंग है. महाराष्ट्र का त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जिसे गौतम द्वारा स्थापित किया गया था. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका और गुजरात जो प्राचीन ऋषियों द्वारा पूजित है.
Published at : 24 Aug 2025 04:33 PM (IST)
और देखें
























